फरीदाबाद, 22 अक्टूबर: अरावली को कब्जा मुक्त कराने का अभियान छेड़ चुके वकील एल एन पाराशर कल हाईकोर्ट में रिट फाइल कर देंगे, अपनी याचिका में वकील एल एन पाराशर फरीदाबाद में काम कर चुके भ्रष्ट DC, MCF कमिश्नरों, फारेस्ट अफसरों, माइनिंग अफसरों के ऊपर FIR दर्ज करने और इनकी नौकरी ख़त्म करने की मांग करेंगे.
आज नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर सूरजकुंड रोड पर अरावली पहाड़ी पर बन रही कुछ अवैध दीवारों को तोड़ दिया गया. वकील एल एन पाराशर को इस कार्यवाही से ख़ुशी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अरावली पर अवैध निर्माण आज भी जारी है, बड़े बड़े होटल बनाए जा रहे हैं, एक अंडरग्राउंड फाइव स्टार होटल बन चुका है, कई अवैध फार्म हाउस बन चुके हैं और ये अन्दर ही अन्दर अपने पैर फैलाते जा रहे हैं, यह कब्जे आज से नहीं बल्कि दशकों से होते आ रहे हैं.
उन्होंने प्रशासन और सरकार से सवाल किया - अरावली का इतना अधिक चीरहरण हो गया, इतनी अधिक खुदाई हुई कि एक झील बन गयी. कई अवैध फार्म हाउस बन गए, सैकड़ों एकड़ जंगल पर कब्जा कर लिया गया. इतने वर्षों तक नगर निगम, DC, फारेस्ट ऑफिसर और माइनिंग ऑफिसर कहाँ थे.
उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ कुछ दीवारों को तोड़कर वाहवाही लूट लेते हैं लेकिन फार्म हाउसों के अन्दर हजारों एकड़ जमीनों पर बनी अवैध इमारतों को नहीं तोड़ते. मैं इनकी चाल को बखूबी समझ रहा हूँ, मैं इन सभी अफसरों को पार्टी बनाकर हाईकोर्ट में रिट डाल रहा हूँ, मैं इन पर FIR दर्ज करने की मांग करूँगा क्योंकि इनकी मिलीभगत से अरावली का चीरहरण हुआ है.
Post A Comment:
0 comments: