Followers

CM का भी आदेश नहीं मानते HUDA और MCF अधिकारी, ग्रीनफील्ड कॉलोनी अंडर-पास की समस्या जस-की-तस

faridabad-greenfield-colony-underpass-cm-order-not-completed-huda-mcf

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: कई समस्याओं को सुलझाने में फरीदाबाद के नेता, विधायक और मंत्री नाकाम हैं क्योंकि MCF और हुडा के अधिकारी उनका आदेश नहीं मानते लेकिन आश्चर्य हो रहा है कि ये अधिकारी मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं मानते.

ग्रीनफील्ड कॉलोनी अंडरपास में सीवर का गन्दा पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से लोगों का वहां से निकलना मुश्किल होता है साथ ही बदबू भी होती है, इसकी शिकायत कई बार MCF, हुड्डा और स्थानीय नेताओं से की गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

एक महीना पहले इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात की गयी, CM ने हुडा और नगर निगम अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुडा और MCF के कमिश्नर को फोन करके नयी सीवर लाइन का इस्टीमेट देने का आदेश दिया और जल्द से जल्द समस्या दूर करने का आदेश दिया.

उनका आदेश नहीं माना गया, एक महीना बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ है, यहाँ पर दो दिनों से सीवर का गन्दा पानी भरा हुआ है, आफिस जाने वालों स्त्री पुरुष, स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों का मथुरा रोड से आवागमन बाधित है।

नगर निगम, हुडा, स्थानीय नेताओं ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, अब CM का आदेश भी नहीं माना जा रहा है, आखिर जनता करे तो क्या करे. लोग बहुत परेशान हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: