फरीदाबाद 9 अक्टूबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एलएन पाराशर ने तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है, पिछले 2 दिनों से लगातार तहसीलों का दौरा कर रहे हैं और वहां हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा भी कर रहे हैं.
वकील पराशर ने फरीदाबाद की जनता से आग्रह किया है कि उन्हें जहां भी भ्रष्टाचार दिखाई दे, मुझे सूचना दें, भ्रष्टाचारियों का स्टिंग करें, फोन रिकॉर्डिंग करें, लाइव वीडियो बनाएं और पुलिस और विजिलेंस विभाग को सूचना दें.
वकील पाराशर ने कहा - भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना मेरा काम है जो मैं बखूबी कर रहा हूं लेकिन भ्रष्टाचारियों को सजा देना सरकार का काम और मुझे लगता है सरकार अपना काम बखूबी नहीं कर रही है.
वकील पाराशर ने कहा कि तहसीलदार अपनी कुर्सी पर नहीं होता इसकी क्या वजह है, यह सरकार को स्वयं देखना चाहिए, तहसीलदारों से पूछना चाहिए कि वह अपनी कुर्सी पर बैठकर काम क्यों नहीं करते, मुझे तो लगता है यह दूसरे ऑफिसेज में बैठकर घूस लेते हैं और उसके बदले रजिस्ट्रियों को पास करते हैं.
वकील पाराशर ने कहा कि मैं आरटीआई के जरिए इनकी अटेंडेंस मांगूंगा ताकि पता चले यह कितने दिन ऑफिस आते हैं, लगभग सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमैट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस होता है, अगर किसी ऑफिस में बायोमैट्रिक मशीन नहीं लगी है तो वहां खुलेआम सरकारी आदेशों का उल्लंघन हो रहा है मैं ऐसे तहसीलदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर लूंगा.
वकील पाराशर ने कहा कि हमारे अभियान के कुछ सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं, हार्डवेयर चौक पर अवैध दुकानों को नगर निगम ने सील किया, जुडिशरी में भी भ्रष्टाचार कम हुआ है, पिछले 2 दिनों से तहसीलों में घूसखोरी कम हुई है, और अगर सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और तहसीलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए तो घूसखोरी बिल्कुल खत्म हो जाएगी तहसीलदार के कमरे.
वकील पाराशर ने कहा कि हम जिस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं अगर उसी तरह से अन्य लोग भी आवाज उठाएं और सरकारी दफ्तरों के दौरे करें तो भ्रष्टाचार जल्दी खत्म हो जाएगा, मैं अपनी कोशिश में लगा हुआ हूं मुझसे जो बन पड़ेगा वह करूंगा.
Post A Comment:
0 comments: