फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: फरीदाबाद जिले में आज पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग फाइट होने जा रही हैं जिसमें करीब 25 बॉक्सर जोड़ियाँ अपने पंच का दम दिखाएंगी. इस फाइट में दो ख़ास बातें हैं, एक महिला जोड़ी भी अपने पंच का दम दिखाएगी और मुख्य फाइट फरीदाबाद के दिग्गज बॉक्सर सागर नरवत और तंजानिया के अब्दुल्लाह लुंजा के बीच होगी.
बॉक्सिंग मैच करीब 6 बजे से शुरू होगा और तीन चार घंटे में ख़त्म होगा. फरीदाबाद के लोगों के लिए ख़ुशी की बात है कि इसमें एंट्री विल्कुल फ्री है हालाँकि करीब 300 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे.
यह मैच सेक्टर-15A स्थित क्राउन प्लाजा मॉल में खेला जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ साथ देश के खिलाडी भी हिस्सा लेंगे, कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग मंत्री विपुल गोयल करेंगे जो विशेष अतिथि भी होंगे.
इस कार्यक्रम के प्रमोटर हैं रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोटर एवं वारियर स्पोर्ट्स प्रमोटर. इस सम्बन्ध में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक नितेश नरवत और जयसिंह शेखावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता फरीदाबाद में पहली बार आयोजित की जा रही है जिसमें हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, यूपी सहित विदेशी देश तंजानिया के बॉक्सर भी हिस्सा लेने वाले हैं. फाइट के लिए 12 बॉक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं, सभी के ठहरने की व्यवस्था होटल डेलाईट में की गयी है.
नितेश नरवत ने बताया कि फाइट को करवाने का मुख्य आदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग को देश के साथ फरीदाबाद में बढ़ावा देना है, साथ ही फाइट में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों को अपनी अपनी रैंकिंग बढाने का मौक़ा देना है, ऐसी फाइट से फरीदाबाद के राष्ट्रीय बॉक्सर सागर नरवत जैसे खिलाडियों का एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के रास्ते खुल जाएंगे.
Post A Comment:
0 comments: