फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: अवैध खनन के खिलग वकील एल एन पाराशर का अभियान रंग लाया है क्योंकि अब नेताओं ने भी उनके मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है, दिल्ली और चंडीगढ़ में कुछ नेताओं और सांसदों की कुर्सियां हिलने लगी हैं, पलवल के विधायक करण दलाल ने अवैध खनन में सीधा राज्य सभा सांसद और बीजेपी के महासचिव अनिल जैन का नाम ले लिया है.
फरीदाबाद और पलवल में अवैध रेती खनन का मुद्दा हाल में बार एसोशिएशन के अध्यक्ष एल एन पाराशर ने उठाया था जिसे आज पलवल के कांग्रेसी विधायक कारण दलाल ने भी उठाया। वकील पाराशर ने कहा कि जिले में जमकर अवैध रेत खनन हो रहा है और दो दिन पहले मैंने कई तस्वीरें जारी की थीं और बताया कि जिले में अवैध रेती खनन का काम जारी है। वकील पाराशर ने शनिवार मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने जो मुद्दा उठाया था वो गलत नहीं था तभी विधायक ने भी ये मुद्दा उठाया है।
उन्होंने कहा कि खनन विभाग इन माफियाओं से मिला है तभी ये गोरखधंधा जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर यमुना रेती की नीलामी करे तो सरकार के खजाने में ये पैसा जाएगा और लोगों को सस्ती रेत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैंने अब तक जिन जिन मुद्दों को उठाया अब सब में कामयाबी मिलने लगी है और मेरे द्वारा उठाये गए मुद्दों को ही कुछ नेता भी उठाने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने अरावली पर अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया है और अब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रहा हूँ और जल्द सभी अवैध निर्माणों को ध्वश्त करवाऊंगा।
Post A Comment:
0 comments: