फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार पर NGT द्वारा ठोंके गए 50 करोड़ रुपये जुर्माने पर ख़ुशी जताई है लेकिन उन्होंने यह भी मांग की है कि प्रदूषण फैलाने के लिए जिस तरह से NGT कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को पनिशमेंट किया है उसी तरह से हरियाणा की खट्टर सरकार को भी पनिशमेंट किया जाए और उनपर भी जुर्माना ठोंका जाए.
वकील पाराशर ने कहा कि हमारा शहर फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में दुनिया में नंबर 2 पर है, खट्टर सरकार में अरावली का खुलेआम चीरहरण हो रहा है. अवैध निर्माण हो रहे हैं, जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं.
वकील पाराशर ने बताया कि अरावली फरीदाबाद के लिए कवच है लेकिन अब इस कवच को छिन्न भिन्न कर दिया गया है जिसकी वजह से हमारा शहर दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर हो चुका है, लोग बीमार हो रहे हैं, बड़े बड़े अस्पताल खुल रहे हैं जहाँ पर लोगों की भीड़ लगी रहती है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से NGT कोर्ट केजरीवाल सरकार को फटकार लगा रही है और जुर्माना ठोंक रही है उसी तरह से खट्टर सरकार को भी फटकार लगाई जाए और जुर्माना ठोंका जाए वरना ये लोग अरावली पहाड़ और जंगल को ख़त्म कर देंगे और हमारे शहर के 20 लाख लोग बेमौत मारे जाएंगे.
Post A Comment:
0 comments: