Followers

फरीदाबाद में नौटंकी करने लगे एक विधायक, बहादुर पुलिस अफसर को बनाया बलि का बकरा, पढ़ें

sandeep-chahal-mohit-gupta-torture-fake-case-mla-moolchand-sharma-nautanki

फरीदाबाद 29 सितंबर: फरीदाबाद में कुछ नेता विकास करके जनता का दिल नहीं जीत पाए इसलिए नौटंकी करके और पुलिस के बारे में नकारात्मक अभियान शुरू करके चुनाव जीतना चाहते हैं. आज फ्रॉड, जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले के एक आरोपी मोहित गुप्ता और उसकी फर्म के अन्य लोगों को बचाने के लिए विधायक मूलचंद शर्मा के ऑफिस में एक नौटंकी रची गयी.

जालसाजी और फ्रॉड के एक मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी संदीप चहल ने मोहित गुप्ता नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था, उससे कुछ समय तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया लेकिन विधायक मूलचंद शर्मा ने सुबह सुबह व्हाट्सअप पर मोहित गुप्ता की थर्ड डिग्री टॉर्चर की खबर फैलाकर हडकंप मचा दिया, यही नहीं उन्होंने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए DGP से बात की और संदीप चहल का ट्रान्सफर क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 में करवा दिया, अब उन्हें सस्पेंड करवाने और नौकरी से निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन एक वीडियो ने मूलचंद शर्मा की पोल खोल दी है.

जिस मोहित गुप्ता के थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप विधायक मूलचंद शर्मा संदीप चहाप पर लगा रहे हैं वही मोहित गुप्ता एक वीडियो में पहले अपने पैरों पर आराम से खड़ा होता है लेकिन अचानक उसे दो लोग अपने कन्धों पर टांगकर फोटो खिंचवाते हैं और वही फोटो मीडिया में जारी करके बवाल खड़ा किया जाता है. अगर संदीप चहल ने वाकई में उसे थर्ड डिग्री दी होती तो वह अपने पैरों पर आराम से खड़ा नहीं हो पाता. नीचे वीडियो में मैंने पूरे मामले और इसमें की जा रही नौटंकी का पर्दाफाश किया है. देखें वीडियो.



अब सवाल यह उठता है कि यह नौटंकी मूलचंद शर्मा ने खुद रची है या उन्हें भी नौटंकी रचकर गुमराह किया जा रहा है. विधायक ने मोहित गुप्ता को नादान और नाबालिक भी बताया था जो उनकी नीयत पर सवाल खड़ा करता है, मोहित गुप्ता पर धोखाधड़ी, जालसाजी और फ्रॉड का एक और मामला सेक्टर - 7 थाने में दर्ज हुआ है. (FIR नंबर 0706, date - 11.09.2018, सेक्टर 7, धारा : 120B, 406, 420, 506.)

उपरोक्त मामले में मोहित गुप्ता एवं दो अन्य मिथिलेश गुप्ता और अजय आहूजा के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी और जालसाजी के आरोप लगे हैं.  अब सवाल यह उठता है कि क्या मूलचंद शर्मा इन लोगों को बचाना चाहते हैं, मूलचंद इन्हें नादान बता रहे हैं तो क्या इन्हें ऐसा काम करने की छूट दे देनी चाहिए, कल को अगर कोई पुलिस अफसर इन्हें अरेस्ट करके पूछताछ करेगा तो मूलचंद शर्मा ऐसे ही थर्ड डिग्री का आरोप लगाकर उसका ट्रान्सफर या सस्पेंड करवा देंगे.

अब सवाल यह उठता है कि विधायक जी को नौटंकी करने की जरूरत क्यों पड़ी, लोकप्रियता के मामले में वह पार्षदों से भी पीछे हो गए हैं, अगले विधायक के ऑनलाइन पोल में वह एक पार्षद से भी हार गए जिसका मतलब है कि जनता उन्हें अगली बार घर बिठाने वाली है, क्या पुलिस के बारे में नकारात्मक प्रचार करके वह जनता के दिल में जगह बनाना चाहते हैं. यह बहुत बड़ा सवाल है. खैर, फरीदाबाद में घटिया पॉलिटिक्स की शुरुआत हो रही है और इसमें बहादुर पुलिस अफसरों को भी बलि का बकरा बनाया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Politics

Post A Comment:

0 comments: