फरीदाबाद, 29 सितम्बर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं शहर के वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने गनमैनों से ड्राइविंग करवाते देखकर कुछ जजों की शिकायत हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, हरियाणा एवं केंद्र सरकार के मुख्यमंत्री, कानूनी मंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री से की है. उन्होंने शिकायत में लिखा है कि कुछ जज सुरक्षा गार्डों से ड्राइविंग करवाकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं.
उन्होंने लिखित में शिकायत भेजकर इस मामले पर कार्यवाही करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब जज ही उच्चतम न्यायलय के आदेश नहीं मानेंगे तो आम जनता के साथ न्याय कैसे कर पाएंगे. गनमैन सुरक्षा के लिए होते हैं, अगर उनसे ड्राइविंग करवाई जा रही है तो इससे जजों की ही जान का खतरा है क्योंकि अगर जज पर किसी ने हमला कर दिया तो ड्राइविंग करने वाला गनमैन जज की रक्षा कैसे कर पाएगा. इसके अलावा उसकी नौकरी भी खतरे में पड़ जाएगी.
देखिये पूरा शिकायत पत्र:
वकील पाराशर ने यह भी कहा कि मैंने कल खुद कुछ जजों की गाड़ियों के फोटो खींचे थे और वीडियो रिकॉर्डिंग की थी जिसमें गनमैन ड्राइविंग कर रहे थे. उन्होंने ये फोटो दिखाई.
उन्होंने जजों पर कई अन्य आरोप भी लगाए, शिकायत पत्र में उन्होंने विस्तार से इस बारे में लिखा है. प्रेस वार्ता में भी उन्होंने ज़ुबानी आरोप लगाए. देखिये वीडियो.
Post A Comment:
0 comments: