फरीदाबाद, 30 सितम्बर: NIT बडखल क्राइम ब्रांच के प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने अरुवा गाँव के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, दोनों के पास से दो हथियार भी बरामद किये गए हैं.
बता दें कि पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP Crime लोकेंद्र सिंह, IPS के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ASI सुरेश मलिक, ASI विनोद, HC अमित, HC सन्दीप, CT अनिल, CT विकास, CT अमित, ने कार्य करते के साथ हुये दो अपराधियो को (जान से मारने व अवैध हथियारों के साथ फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर इलाके में अपनी दाददगिरी चलाने) अवैध हथियारों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- रोहित पुत्र हेतराम, निवासी - गाँव टप्पा बिलोचपुर, PS हसनपुर पलवल, वर्तमान में - गाँव एत्मादपुर, फरीदाबाद
- ललित पुत्र बिजेंदर, निवासी - गाँव मिर्ज़ापुर, फरीदाबाद
इनके खिलाफ थाना छांयसा में FIR दर्ज थी (Fir No 254 dt 29 -09 -18 u/s 25-54-59 A. Act p.s Chhainsa Faridabad).
बरामदगी: दो देसी कट्टे 312 बोर
पूछताछ में आरोपियों ने एक और वारदात का खुलासा किया, जिसकी FIR निम्नलिखित है -
Fir no 248 dt 23.09.18 u/s 148, 149, 452,506, ipc 25.54.59 A. Act ps chhaisya
क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि - उपरोक्त आरोपियों ने अपने 6-7 अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ दिनों पहले गाँव अरुवा में प्रवीण नाम के युवक को अवैध असले दिखा कर जान से मारने की धमकी दी थी और इलाके में अपनी दहशत फैलाने और अपनी बादशाहत बनाने के लिए अवैध असलो के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिस पर कार्यवाही करते हुए दोनों अपराधियो को क्राइम ब्रांच बड़खल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Post A Comment:
0 comments: