फरीदाबाद, 9 सितम्बर: बाटा नीलम रोड पर करोड़ों रुपये का रूप-राज होटल बना है, होटल के तीन मालिक हैं और तीनों भाई हैं, होटल की अच्छी खासी कमाई हो रही थी लेकिन तीनों भाइयों की आपस में बनती नहीं थी, प्रॉपर्टी विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि तीनों भाई आपस में लड़ झगड़कर नीमका जेल चले गए और होटल रूपराज को बीरान छोड़ गए.
आज हमने होटल का दौरा किया तो पूरा होटल बीरान पड़ा था, सिर्फ एक चौकीदार था, दूसरा कोई स्टाफ नहीं था, सभी लोग छुट्टी पर गए थे, यही नहीं होटल के किसी रूम में भी कोई गेस्ट नहीं था. होटल की हालत काफी दयनीय लग रही थी.
जानकारी के लिए बता दें कि होटल रूपराज के मालिक तीनों भाई संजय, कुलदीप और विमल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, तीनों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 107/ 51 के तहत मामला दर्ज किया था, कल तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया, केस की अगली सुनवाई 11 सितम्बर को होगी.
Post A Comment:
0 comments: