Followers

पत्रकार भाइयों से रंगदारी मांगने वाला गुंडा दबोचा गया, संदीप मोर की टीम का कमाल

faridabad-sector-30-crime-branch-sandeep-mor-team-arreste-gunda

फरीदाबाद, 9 सितम्बर: पिछले हप्ते एक पत्रकार से रंगदारी के मामले ने पूरे शहर में हडकंप मचा दिया था लेकिन आज क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के इंचार्ज संदीप मोर की टीम ने गुंडे को दबोचकर मामले को सुलझा लिया.

दो हप्ते पहले खबर आयी थी कि किसी रंगबाज ने पत्रकार बंधु से उसका फोन लौटाने की एवज में ₹4000 आरोपी ने मांगे थे, रुपए ना देने पर आरोपी ने पत्रकार बंधुओं को यह कहा था कि वह उनका मोबाइल वापस नहीं देगा और इसे तोड़ फोड़ देगा. मोबाइल महंगा होने और उसमें काफी सारा डाटा होने के कारण पत्रकार बंधु ने उसे ₹4000 देने की हां बोल दी और आरोपी द्वारा बताई गई जगह उसके गांव में जाकर उसे पैसे दे दिए और अपना मोबाइल सुरक्षित प्राप्त कर लिया था.

इस घटना के बाद जनता में पुलिस के प्रति काफी रोष था क्योंकि पत्रकारिता आम समाज और पुलिस के बीच अहम कड़ी होती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो ने यह जांच अपराध शाखा सेक्टर 30 को सौंप दी.

अपराध शाखा सेक्टर 30 इंचार्ज संदीप मोर ने अपनी एक स्पेशल टीम का गठन किया और सिर्फ उस गांव का नाम ही पुलिस के पास था जहां पर यह रंगदारी ली गई थी. आरोपी का नाम पहचान न होने के कारण टीम ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वह उसके कब्जे से रंगदारी में वसूले गए ₹4000 बरामद कर लिए.

इस पर अभियोग न0 367/18 धारा 379/384 भा द स थाना एन आई टी फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर हुआ था.

जिसमे आरोपी  दीपक पुत्र नेपाल सिंह निवासी फतेहपुर चंदीला थाना एन आई टी फरीदाबाद को गिरफ्तार कर
रंगदारी में मांगे गए 4000 रुपये बरामद किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: