फरीदाबाद, 9 सितम्बर: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने एक स्मेक तस्कर को रंगेहाथ दबोचा है और आरोपी के पास से 4.8 ग्राम स्मेक भी जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाने में FIR दर्ज की गयी है (FIR no 577 dt 08.09.18 U/s 22-61-85 Ndps Act).
पकडे गए आरोपी का विवरण
मोनू पुत्र हरिधन, निवासी - सेक्टर 22, फिश मार्किट, फरीदाबाद.
बरामदगी
4.8 ग्राम स्मेक
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही कर रही है, इसी कड़ी को दोहराते हुए फरीदाबाद शहर के सेक्टर 22 मछली मार्केट एरिया से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 4.8 ग्राम स्मैक बरामद की है.
Post A Comment:
0 comments: