फरीदाबाद, 9 सितम्बर: ग्रीनफील्ड कॉलोनी में रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव की शिकायत लेकर आज कुछ लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले और उनसे तत्काल कार्यवाही की मांग की, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तुरंत हुडा और नगर निगम अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिए.
यह मुलाक़ात दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुडा और MCF के कमिश्नर को फोन करके नयी सीवर लाइन का इस्टीमेट देने का आदेश दिया और जल्द से जल्द समस्या दूर करने का आदेश दिया. कॉलोनी वालों ने बताया कि पिछले दो महीनों में जलभराव की वजह से तीन लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं और हाल ही में एक महिला ऊपर से ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन में कटकर अपने पैर गँवा चुकी है.
इस मीटिंग में वीरेंद्र सिंह भडाना, जीतेंद्र सिंह, अतुल सरीन, ओपी वेरमा, वीके टंडन और राना मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: