Followers

माँ-बेटे का हाथ-पैर-तोड़ काण्ड, नाराज परिजनों ने घायल महिला को चौक पर लिटाकर लगाया जाम, पढ़ें

Faridabad Police Old Chowki and Khedi Police Thana investigation for Rahul and His Mother attack case. Accused Toni still not arrested. Victim Jaam on Sector 17-18 Mod Bipaas
rahul-and-his-mother-attack-case-accused-toni-not-arrested-jaam-by-victim

फरीदाबाद, 29 सितम्बर: कल बाईपास रोड पर दो अलग अलग स्थानों पर एक ही गुंडा-गैंग ने युवक और उसकी माँ पर जानलेवा हमला करके दोनों के हाथ पैर खराब कर दिए थे, आज पुलिस प्रशासन की धीमी कार्यवाही से नाराज होकर परिजनों ने घायल महिला को सेक्टर 17-18 मोड़ पर लिटाकर जाम लगा दिया.

इस मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी, ट्रैफिक जाम हो गया, इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारीयों को हुई तो ACP यशपाल खाटाना खुद मौके पर आये और नाराज लोगों को समझाया. उन्होंने कहा की पीड़ितों के साथ पूरा न्याय होगा, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले का आरोप टोनी गैंग पर लगाया गया है, युवक राहुल पर हमले की जांच ओल्ड फरीदाबाद पुलिस कर रही है जबकि उसकी माँ पर हमले की जांच खेडी थाना पुलिस कर रही है, राहुल का इलाज फरीदाबाद के ही एक अस्पताल में चल रहा है जबकि उसकी माँ की गंभीर देखकर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रिफर कर दिया गया हालाँकि उसके परिजन उन्हें सफदरजंग के बजाय एक अन्य निजी अस्पताल में ले गए, अब उसे वापस फरीदाबाद लाया गया है.

इस घटना से नाराज परिजनों ने कल भी 17 -18 चौक पर जाम लगाने की कोशिश की थी और आज महिला को लिटाकर फिर से जाम लगा दिया गया. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: