Followers

CP ने किया 8 इंस्पेक्टर/SI का ट्रान्सफर, CIA सेक्टर 30 संदीप मोर की टीम में भेजे गए संदीप चहल

Faridabad Police Commissioner Amitabh Singh Dhillon transfer 8 Thana Incharge and CIA incharge date 29 september 2018 news in hindi
cp-faridabad-amitabh-singh-dhillon-transfer-8-inspector-si-news

फरीदाबाद, 29 सितम्बर: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने आठ थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच प्रभारियों, SI/PSI की अदला बदली कर दी है, क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी संदीप चहल को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 में भेजा गया है, वह इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम में काम करेंगे.

  1. इंस्पेक्टर राजबीर को MTO फरीदाबाद से छायंसा थाने का प्रभारी बनाया गया है.
  2. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को छांयसा थाने से ओल्ड पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है.
  3. इंस्पेक्टर हरदीप सिंह को पुलिस लाइन से SGM नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है.
  4. इंस्पेक्टर नरेश कुमार को MTO फरीदाबाद से सेक्टर 12 कोर्ट परिसर का का सुरक्षा इंचार्ज बनाया गया है.
  5. इंस्पेक्टर दीप चाँद को सेक्टर 12 लघु सचिवालय से कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात किया गया है.
  6. P/SI मनोज कुमार को OSI फरीदाबाद से बॉर्डर क्राइम ब्रांच का इंचार्ज बनाया गया है.
  7. ORP/SI संदीप कुमार को बॉर्डर क्राइम ब्रांच से सेक्टर 30 में भेजा गया है.
  8. ASI अवतार सिंह को A/OSI सीपी ऑफिस से OASI फरीदाबाद लगाया गया है.

cp-faridabad-transfer-8-police-officer
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: