Followers

पलवल में महिला ने अपने जेठ पर लगाया रेप का आरोप

palwal-news-man-raped-younger-brother-wife-omaxe-city

पलवल, 29 सितंबर: पलवल शहर में रेप का एक मामला सामने आया है, एक महिला ने अपने ही जेठ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. या घटना 5 जून 2018 की है.

शिकायत के अनुसार 5 जून को जब महिला ओमेक्स सिटी में अपने घर में अकेली थी तो उसका जेठ उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने काफी चीखने चिल्लाने की कोशिश की लेकिन उसकी आवाज घर में ही दब कर रह गई. उसके जेठ में रेप के बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि  अगर यह बात किसी से बताएं  तो जान से मार दूंगा.

महिला की शिकायत के अनुसार उसने धमकी से डर कर कुछ दिन यह बात छुपा कर रखी लेकिन जब वह अपने मायके गई तो उसने इस वारदात के बारे में मां बाप से बताया, इसके बाद महिला के परिजनों ने पलवल महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है.

महिला का कहना है उसके जेठ ने रेप करते वक्त उसकी वीडियो भी बनाई और फोटो भी खींची और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: