Followers

विधायक मूलचंद शर्मा को नहीं पसंद आ रहा फरीदाबाद पुलिस का काम, CM से करेंगे शिकायत

mla-moolchand-sharma-slams-faridabad-police-for-

फरीदाबाद 29 सितंबर: बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा को फरीदाबाद पुलिस का कामकाज पसंद नहीं आ रहा है. आज उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के कुछ पुलिस अधिकारी निर्दोषों पर जुल्म जा रहे हैं, यह पुलिस अधिकारी नहीं चाहते कि प्रदेश में खट्टर की ईमानदार सरकार रहे और देश में मोदी की सरकार रहे, इसीलिए निर्दोष लोगों को पुलिस थानों में ले जाकर उन्हें थर्ड डिग्री दी जा रही है.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगर फरीदाबाद में पुलिस का जुल्म जारी रहा तो मेरे विधायक रहने से क्या फायदा, मैं इसकी शिकायत डीजीपी से मिल कर करूंगा और मुख्यमंत्री को भी बताऊंगा कि यहां के कुछ पुलिस अधिकारी आप की सरकार नहीं देखना चाहते इसीलिए निर्दोषों पर जुल्म ढाया जा रहा है.

पंडित मूलचंद शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ के सबसे बड़े व्यापारी लाला लक्ष्मी नारायण के पोते को सीआईए वालों ने उठा लिया और उसे थर्ड डिग्री दी गई आखिर उसका क्या कसूर था, उस पर यह जुल्म मुकेश गुप्ता के इशारे पर ढाया गया जो कालेतेल का कारोबार करता है. 

उन्होंने कहा कि मैं खुद एक व्यापारी हूं और व्यापारियों की वजह से ही विधायक बना हूं. हम व्यापारियों की ही सरकार है उसके बावजूद भी हम व्यापारियों पर जुल्म ढाया जाता है मैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad Police

Politics

Post A Comment:

0 comments: