Followers

CIA-NIT बड़खल की बड़ी कार्यवाही, दबोचे गए दूध कैंटर चालक को लूटने वाले दोनों बदमाश, पढ़ें मामला

cia-nit-badkhal-anil-chillar-team-arrested-criminals-looted-canter-driver

फरीदाबाद 29 सितंबर: सीआईए NIT बड़खल टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. इसी हफ्ते सोमवार 24 सितंबर की रात को दूध कैंटर चालक को लूटने वाले दोनों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैंं

पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP क्राइम  लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल  प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के SI समशेर, HC कुलदीप , CT अनिल , CT विकास,  CT अमित,  CT नरेश ने  कार्य करते हुए दूध केंटर चालक के साथ हुई लूटपाट में लिप्त दो अपराधियो को  दबोचने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों का विवरण

  1. विकास उर्फ मुन्ना पुत्र गिरिराज, निवासी मकान नंबर 652, वार्ड 9, गाजीपुर रोड डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद.
  2. बबलू पुत्र रमेश, निवासी पावटा गांव फरीदाबाद

इस मामले में डबुआ पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज की गई थी जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

Fir No .68 dt 25-09-18 u/s 341,379B,506 ipc p.s Dabua Faridabad

क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने बीते सोमवार/ मंगलवार की रात को दूध केंटर चालक को हाथ देकर मदद देने के बहाने से रुकवाया और उसके सिर में डंडा मार कर 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। इससे पहले इन दोनों आरोपियों ने थाना Sector - 58 के एरिया में भी एक अपने जानकार व्यकित के सिर में बोतल मारकर सिर को फोड़ दिया था और वहाँ से पुलिस के डर से भाग निकले लेकिन बाइक में तेल कम होने और जेब मे पैसे न होने के कारण, पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इन्होंने दूध की गाड़ी को लूटने का इरादा बनाया और मदद लेने के बहाने से दूध के केंटर को रुकवाया और सिर में डंडा मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। 

आज आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: