Followers

बाईपास रोड पर सेक्टर-65, CNG पंप के पास अचानक जलकर ख़ाक हो गयी कार, देखें VIDEO

bipass-road-faridabad-sector-65-cng-pump-car-burnt-photo-video

फरीदाबाद, 29 सितम्बर: पिछले कुछ महीनों से दिल्ली एनसीआर में अचानक कई कारों में आग लगने का मामला सामने आ चुका है, आज सेक्टर-65, बाईपास रोड पर CNG पंप (अदानी कंपनी) के पास अचानक एक कार में आग लग गयी.

देखते ही देखते कार धू धू कर जलने लगी, इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गयी, मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी. कार में सवार दो लोगों को जिन्दा निकाल लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक टैक्सी थी जिसमें दो लोग सवार थे, आग लगने के बाद दोनों कार में ही फंस गए थे, उनकी जान बचा ली गयी.

देखें वीडियो: वीडियो में चंदावली पुल का नाम गलती से निकल गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: