Followers

पॉलिथीन मुक्त अभियान के उड़े चीथड़े, ना पॉलिथीन बंद हुई, ना कूड़ा फेंकना बंद हुआ

polythene-mukt-abhiyan-flop-dabua-sabji-mandi-faridabad-news

फरीदाबाद 2 सितंबर 2018: फरीदाबाद नगर निगम और हरियाणा की भाजपा सरकार ने फरीदाबाद शहर में पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया था लेकिन इस अभियान के चीथड़े चीथड़े उड़ गए क्योंकि ना तो पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद हुआ ना पॉलीथिन की बिक्री बंद हुई और ना ही पॉलीथिन में भरकर कूड़ा फेंकना बंद हुआ.

यह फोटो डबुआ कॉलोनी सब्जी मंडी की है, मंडी के कोने में कूड़ा फेंका जाता है. पॉलिथीन मुक्त अभियान शुरू होने के 1-2 हफ्ते तक इस अभियान का कुछ असर रहा लेकिन अब यह अभियान पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है. मंडी में खुलेआम पॉलीथिन में सब्जियां दी जा रही है, किराना स्टोर पर भी खुलेआम पॉलिथीन में राशन दिया जा रहा है. शहर के नागरिक अपने घर पर पॉलिथीन में सब्जियां और अनाज ले जाकर उसी में कूड़ा कचरा भर कर फेंक देते हैं जिसकी वजह से जगह-जगह कूड़े का ढेर लग जाता है.

पॉलीथिन मुक्त अभियान शुरू होने पर जब नगर निगम की टीम ने छापेमारी शुरू की तो उस वक्त सब्जी मंडी और किराना स्टोर पर पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद हो गया था, लोगों ने पॉलीथिन में कूड़ा भरकर फेंकना भी बंद कर दिया था लेकिन जब बाजार में खुलेआम पॉलिथीन का इस्तेमाल शुरू हो गया तो शहर की जनता ने भी उस में भरकर कूड़ा फेंकना शुरु कर दिया जिसे फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है. यह सिर्फ डबुआ सब्जी मंडी का हाल नहीं है बल्कि पूरे शहर में यही माहौल देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: