फरीदाबाद, 2 सितम्बर: दसवीं सब जूनियर और 11 वीं जूनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद के वारियर बॉक्सिंग क्लब के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दस स्वर्ण आऔर नौ-नौ रजत व् कांस्य पदक जीते हैं.
प्रतियोगिता 25 से 30 अगस्त तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गयी थी, इसमें प्रदेश की ओर से 54 खिलाडियों और छह रेफरी कोच ने हिस्सा लिया.
प्रतिगोगिता में जतिन चौहान, निशिका, अर्पित सूर्या, अंकित सूर्या ने विभिन्न आयुवर्ग में राजक पदक जीतें वहीँ मानसी, मयंक ज्योति, दीपिका, आदित्य शर्मा ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किये.
प्रणव, हर्ष, रजत, शशंक, पुष्कर, रोहन, सुमित, शर्मा ने कांस्य पदक जबकि भव्या, ख़ुशी, रिदवान, कुनाल बैसला ने स्वर्ण पदक अपनें भार वर्ग में जीता.
विन्नी रंगा, पर्थ गुलाटी ने कांस्य पदक अपनें नाम किया, संगम वंश गुलाटी, रूजुल शर्मा, भव्या, जोशी, दीप्ती गुप्ता ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, इनके आलावा हर्षित जोशी, बीएसबीएसआर अखिलेश, ने रजत, राशिका कॉल समृधि चौरसिया ने अपनें भारवर्ग कांस्य पदक जीता.
विन्नी रंगा, पर्थ गुलाटी ने कांस्य पदक अपनें नाम किया, संगम वंश गुलाटी, रूजुल शर्मा, भव्या, जोशी, दीप्ती गुप्ता ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, इनके आलावा हर्षित जोशी, बीएसबीएसआर अखिलेश, ने रजत, राशिका कॉल समृधि चौरसिया ने अपनें भारवर्ग कांस्य पदक जीता.
Post A Comment:
0 comments: