Followers

2 अक्टूबर को फरीदाबाद कोर्ट में करप्शन के खिलाफ सेमिनार आयोजित करेंगे वकील LN पाराशर

advocate-ln-parashar-seminar-against-court-corruption-2-october

फरीदाबाद 2 सितंबर 2018: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर आगामी 2 अक्टूबर को एक और हड़कंप मचाने जा रहे हैं. आज उन्होंने एक प्रेस वार्ता में बताया कि आने वाली 2 अक्टूबर को वह फरीदाबाद कोर्ट में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सेमिनार का आयोजन करेंगे जिसमें पोस्टर पंपलेट बैनर के जरिए भ्रष्टाचार के बारे में खुलासा करेंगे.

वकील पराशर इस सेमिनार के लिए हरियाणा के सभी जिला अदालतों के बार प्रेसिडेंट और रिटायर्ड जज को भी आमंत्रित करेंगे.

वकील पराशर ने बताया कि मैंने कोर्ट मेंं करप्शन के खिलाफ दो बार जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया. जब मैं धरना प्रदर्शन करता हूं और  भ्रष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के पास भेजता हूं तो कुछ दिनों तक कोर्ट में करप्शन में कमी आ जाती है लेकिन उसके बाद फिर से भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है, इसलिए मैंने सेमिनार का आयोजन करके भ्रष्टाचार के बारे में खुलासा करने का फैसला लिया

LN पाराशर ने बताया कि - इस सेमिनार में मैं पूरे राज्य के वकीलों रिटायर्ड जजों से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सलाह मशवरा करूंगा और अन्य अदालतों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज़ उठाऊंगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: