फरीदाबाद, 2 सितम्बर: फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया है लेकिन जब बारिश होती है तो स्मार्ट सिटी की असलियत सामने आ जाती है, रोड पर गड्ढे ही गड्ढे दिखते हैं, कई सड़कों पर जलभराव हो जाता है.
फरीदाबाद में सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-49 के लोग भी स्मार्ट सिटी में रहने का सपना देख रहे हैं लेकिन रोड पर बने गड्ढों ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया है.
वर्तमान सरकार बने चार साल हो गए, यहाँ पर भाजपा की विधायक हैं लेकिन गेट नंबर 1 का रोड नहीं बना. इस रोड पर बने गड्ढों से लोग दुखी हैं लेकिन शासन प्रशासन के लोग उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब देखते हैं कि यह रोड कब बनता है और यहाँ के लोगों के अच्छे दिन कब आते हैं.
Post A Comment:
0 comments: