Followers

क्राइम ब्रांच NIT बड़खल ने चोर बंटी को दबोच कर सुलझाई 4 वारदातें, कई चीजें बरामद

nit-badkhal-cia-team-arrested-chor-banty-in-4-fir-faridabad

फरीदाबाद 23 सितंबर: फरीदाबाद एनआईटी बड़खल क्राइम ब्रांच के प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने शातिर चोर बंटी को दबोच कर उसके पास से 3 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद कर ली है साथ ही 4 वारदातें भी सुलझा ली है.

पकड़े गए चोर का विवरण

बंटी पुत्र पप्पू सिंह, निवासी मकान नंबर 229 गली नंबर 13 बाल्मीकि मोहल्ला तुग़लकाबाद दिल्ली.

आरोपी के खिलाफ चार एफ आई आर दर्ज थी जिनका विवरण निम्नलिखित है.

1. fir 618 dt 16-9-18 u/s
 379A ipc PS Surajkund
Faridabad


2. fir 553 dt 17-9-18 u/s
 379A ipc PS sec. 31
Faridabad 

3..Fir  559 dt 019 - 09 - 18 u/s 379A ipc p.s sec. 31 Faridabad

4.. Fir No .539dt 21-05-18 u/s 379 ipc p.s Central Faridabad.

पकड़े गए चोर के पास से दो सैमसंग के मोबाइल फोन, 1 जिओनी का मोबाइल और वारदात में शामिल स्कूटी भी बरामद की गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: