फरीदाबाद 23 सितंबर 2018: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, यह चोर पहले भी चोरी के मामलों में कई बार नीमका जेल जा चुका है.
पकड़े गए चोर का विवरण
सुनील ऊर्फ मोची, पुत्र प्रभाती लाल, निवासी गांव-गुर्जर वास, थाना बहरोड, जिला अलवर राजस्थान.
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दिनांक 30-9-2017 को एफ आई आर दर्ज की थी, जिसका विवरण निम्नलिखित है.
(Fir no 503 dt 30-09-17 u/s 379 ipc p.s कोतवाली फरीदाबाद)
पकड़े गए चोर के पास दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: