Followers

नरक बनी NIT विधानसभा क्षेत्र के नेहरु मोहल्ला, गली नंबर-2 में रहने वालों की जिंदगी

nit-86-nangla-road-nehru-mohalla-gali-number-1-bad-condition-news

फरीदाबाद, 3 सितम्बर: NIT विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेहरु मोहल्ला, गली नंबर - 1, पर्वतिया कॉलोनी, नंगला रोड में रहने वालों की जिंदगी नरक बन गयी है. थोड़ी सी बरसात के बाद रोड पर जगह जगह दलदल बन जाती है जिसकी वजह से इतना कीचड हो जाता है कि लोग अपने अपने घरों में कैद हो जाते हैं.

फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से रोड पर कीचड जमा हुआ है. यहाँ के विधायक नागेन्द्र भडाना हैं. यहाँ के लोगों की मांग है कि विधायक जल्द से जल्द इस रोड की हालत सही करवाएं ताकि यहाँ रहने वालों के अच्छे दिन आ सकें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: