फरीदाबाद 3 सितंबर 2018: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर ने कोर्ट में पीने के पानी की अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई है.
वकील पाराशर ने बताया कि कोर्ट में काम कर रहे कर्मचारियों एवं गरीब जनता को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. कोर्ट में RO तो लगा है लेकिन कई महीनों से RO प्लांट्स खराब होने की वजह से प्रदूषित पानी मिल रहा है, यही नहीं पुरानी बिल्डिंग में डायरेक्ट ट्यूबवेल का पानी आ रहा है जिसकी वजह से कर्मचारियों को पीने के पानी के लिए चेंबर की बिल्डिंग में आना पड़ता है और कुछ कर्मचारी अपने घरों से पीने के पानी की बोतल लेकर आते हैं.
जब वकील पाराशर से पूछा गया इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाए, नगर निगम या प्रशासन तो उन्होंने बताया इसके लिए सेशन जज ही जिम्मेदार हैं क्योंकि कोर्ट में पूरा एडमिनिस्ट्रेशन वही देखते हैं, उन्हें खुद देखना चाहिए कि कर्मचारी एवं गरीब जनता को पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है या नहीं. मेरे पास कई लोगों की शिकायत आई है इसलिए मैंने मीडिया के जरिए इस मामले में कार्यवाही की अपील की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वकील एल एन पराशर कई वर्षों से फरीदाबाद कोर्ट में करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं वह कोर्ट में अव्यवस्था के खिलाफ ही आवाज उठाते रहते हैं ताकि सिस्टम में सुधार हो और कर्मचारियों को काम करने में परेशानी ना हो.
Post A Comment:
0 comments: