फरीदाबादम 3 सितम्बर: सेक्टर 10, जी-ब्लाक के हाउस नंबर - 209 में हुई रजनी मर्डर केस का खुलासा हो गया है लेकिन रहस्य से पर्दा उठाना बाकी है, पुलिस ने आरोपी डेविड को गिरफ्तार कर लिया है और डेविड ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक़ रजनी पत्नी प्रेमपाल सेक्टर-10 की झुग्गियों में रहकर कोठियों में साफ़-सफाई का काम करती थी. उसकी लाश डेविड के मकान नंबर - 209 में मिली, डेविड एयर इंडिया में नौकरी करता है.
जानकारी के अनुसार डेविड ने रजनी की हत्या चौकुओं से गोद कर की है लेकिन इस बात से पर्दा उठना बाकी है कि डेविड ने रजनी की हत्या क्यों की, पुलिस को दिए कबूलनामें में डेविड ने कहा है कि रजनी उससे कुछ पैसों की मांग कर रही थी इसलिए दोनों में झगडा हुआ और उसनें रजनी पर चाकू चला दिया लेकिन यह बात किसी को पच नहीं रही है कि सिर्फ पैसे मांगने की वजह से कोई किसी की ह्त्या भी कर सकता है.
रजनी की ह्त्या करने के बाद डेविड ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ मर्डर के साथ साथ सबूत मिटाने की कोशिश का भी मामला दर्ज किया है.
वारदात की कहानी
रजनी की उम्र 30-32 साल थी, उसके तीन बच्चे भी हैं, उसका पति प्रेमपाल सब्जी बेचने का कार्य करता है, घर का खर्चा पूरा करने के लिए रजनी कोठियों में साफ़-सफाई का कार्य करती थी और शाम को काम निपटाकर वापस आ जाती थी, रविवार 2 सितम्बर को जब वह वापस नहीं लौटी तो उसका पति परेशान हो गया और पुलिस को सूचना दी, दूसरे ही दिन पुलिस को रजनी की लाश मिल गयी.
जानकारी के अनुसार आरोपी डेविड के माँ-बाप यमुनानगर में रहते हैं, घटना के बाद डेविड ने अपनी माँ-बाप को सूचना दी, वे लोग घर आये तो काफी देर बाद रजनी की मौत की सूचना पुलिस को दी.
रजनी की ह्त्या करने के बाद डेविड ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ मर्डर के साथ साथ सबूत मिटाने की कोशिश का भी मामला दर्ज किया है.
वारदात की कहानी
रजनी की उम्र 30-32 साल थी, उसके तीन बच्चे भी हैं, उसका पति प्रेमपाल सब्जी बेचने का कार्य करता है, घर का खर्चा पूरा करने के लिए रजनी कोठियों में साफ़-सफाई का कार्य करती थी और शाम को काम निपटाकर वापस आ जाती थी, रविवार 2 सितम्बर को जब वह वापस नहीं लौटी तो उसका पति परेशान हो गया और पुलिस को सूचना दी, दूसरे ही दिन पुलिस को रजनी की लाश मिल गयी.
जानकारी के अनुसार आरोपी डेविड के माँ-बाप यमुनानगर में रहते हैं, घटना के बाद डेविड ने अपनी माँ-बाप को सूचना दी, वे लोग घर आये तो काफी देर बाद रजनी की मौत की सूचना पुलिस को दी.
Post A Comment:
0 comments: