Followers

400 चर्मरोग मरीजों का निशुल्क इलाज करके डॉ इशिता कपूर ने किया कमाल, पढ़ें

dr-ishita-kapoor-rk-hospital-free-camp-treated-400-skin-patients-news

फरीदाबाद, 3 सितम्बर: दिनांक 2-9-2018 /3-9-2018 रविवार/सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आर0के0 अस्पताल 3सी/59 बी0पी0 एन0आई0टी0 फरीदाबाद में एक विशाल निःशुल्क चर्म रोग कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प में डा0 इशिता कपूर के  द्वारा चर्म रोग के विभिन्न प्रकार के मरीजों (जैसे मस्से, पिम्पलस, काली छाईयाँ, दाद, खुजली, गंजापन, सफेद निशान, सोरायसिस, झुरियाँ, सफ़ेद (निशान), गुप्त रोग का निःशुल्क परामर्श दिया गया और साथ में सभी मरीजों को समझाया गया कि भविष्य में इन बीमारियों से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें।

इस अवसर पर अस्पताल की चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 इशिता कपूर ने बताया कि कैम्प में लगभग 397 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 

आर0के0 अस्पताल के मैडिकल डायरेक्टर डा0 राकेश कपूर ने सभी मरीजों का धन्यवाद किया और बताया कि आर0के0 अस्पताल विभिन्न-विभिन्न समय पर अलग अलग प्रकार के कैम्प का आयोजन करता आया है और भविष्य में भी करता रहेगा ।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: