फरीदाबादम 3 सितम्बर: सेक्टर 10, जी-ब्लाक के हाउस नंबर - 209 में हुए रजनी मर्डर केस का खुलासा हो गया है. क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर की टीम ने एक ही दिन में आरोपी डेविड को गिरफ्तार करके मामले को सुलझा लिया. आगे की कार्यवाही थाना पुलिस कर रही है.
उन्होंने बताया कि आरोपी डेविड ने रजनी को घर में बुलाकर सेक्स की डिमांड की लेकिन रजनी ने इनकार कर दिया, इसके बाद दोनों के बीच झगडा हुआ, डेविड को लगा कि रजनी वापस जाकर सबको इस बारे में बता देगी, यही सोचकर डेविड ने रजनी को पहले लकड़ी के गुटके से मारा और उसके बाद रसोई से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया, यह घटना 2 सितम्बर को सुबह 11.30 से 12.00 बजे के बीच में हुई. मर्डर के बाद डेविड ने अपने पापा को फोन करके सारी बात बतायी और उसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश करता रहा.
इस बीच डेविड के माता-पिता मुंबई से आ गए और उन्होंने खुद फोन करके पुलिस कण्ट्रोल रूम को पूरी बात बतायी और डेविड को पुलिस के हवाले कर दिया, पहले डेविड ने इसे पैसे के लेन-देन का मामला बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन DLF क्राइम ब्रांच ने जब कड़ाई ने पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया.
उन्होंने बताया कि आरोपी डेविड ने रजनी को घर में बुलाकर सेक्स की डिमांड की लेकिन रजनी ने इनकार कर दिया, इसके बाद दोनों के बीच झगडा हुआ, डेविड को लगा कि रजनी वापस जाकर सबको इस बारे में बता देगी, यही सोचकर डेविड ने रजनी को पहले लकड़ी के गुटके से मारा और उसके बाद रसोई से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया, यह घटना 2 सितम्बर को सुबह 11.30 से 12.00 बजे के बीच में हुई. मर्डर के बाद डेविड ने अपने पापा को फोन करके सारी बात बतायी और उसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश करता रहा.
इस बीच डेविड के माता-पिता मुंबई से आ गए और उन्होंने खुद फोन करके पुलिस कण्ट्रोल रूम को पूरी बात बतायी और डेविड को पुलिस के हवाले कर दिया, पहले डेविड ने इसे पैसे के लेन-देन का मामला बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन DLF क्राइम ब्रांच ने जब कड़ाई ने पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया.
जानकारी के मुताबिक़ रजनी पत्नी प्रेमपाल सेक्टर-10 की झुग्गियों में रहकर कोठियों में साफ़-सफाई का काम करती थी. उसकी लाश डेविड के मकान नंबर - 209 में मिली, डेविड एयर इंडिया में नौकरी करता है.
कोठियों में काम करती थी रजनी
रजनी की उम्र 30-32 साल थी, उसके तीन बच्चे भी हैं, उसका पति प्रेमपाल सब्जी बेचने का कार्य करता है, घर का खर्चा पूरा करने के लिए रजनी कोठियों में साफ़-सफाई का कार्य करती थी और शाम को काम निपटाकर वापस आ जाती थी, रविवार 2 सितम्बर को जब वह वापस नहीं लौटी तो उसका पति परेशान हो गया. इसके दूसरे ही दिन पुलिस को रजनी की लाश डेविड के घर में मिल गयी और उसे गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया गया.
रजनी की उम्र 30-32 साल थी, उसके तीन बच्चे भी हैं, उसका पति प्रेमपाल सब्जी बेचने का कार्य करता है, घर का खर्चा पूरा करने के लिए रजनी कोठियों में साफ़-सफाई का कार्य करती थी और शाम को काम निपटाकर वापस आ जाती थी, रविवार 2 सितम्बर को जब वह वापस नहीं लौटी तो उसका पति परेशान हो गया. इसके दूसरे ही दिन पुलिस को रजनी की लाश डेविड के घर में मिल गयी और उसे गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया गया.
Post A Comment:
0 comments: