Followers

सरकार के बनाए करोड़ों के पेरीफेरी रोड पर जुगाड़बाजों ने बनाया पार्किंग स्पेस

neelam-bata-peripheri-road-become-parking-police-administration-fail

फरीदाबाद, 5 सितंबर 2018: शहर में गाड़ियों की संख्या बढती जा रही है और पार्किंग की जगह कम होती जा रही है इसलिए लोग रोड को ही पार्किंग स्पेस बना रहे हैं. नीलम बाटा पेरीफेरी रोड पर भी कुछ लोगों ने पार्किंग स्पेस बना लिया है, यह रोड करोड़ों रुपये की लागत से जनता को अच्छी सुविधा देने के लिए बनायी गयी है लेकिन रोड पर पार्किंग बनने से जाम की समस्या हो रही है.

इस रोड पर कई होटल, सिनेमाघर और फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल है, सबसे व्यस्त रोड होने के चलते रोजाना लाखों वाहन यहाँ से गुजरते हैं लेकिन रोड पर कुछ दिनों से गाड़ियाँ पार्क हो रही हैं जिसकी वजह से जाम लग रहा है, पुलिस प्रशासन अगर कार्यवाही करे तो लोगों की परेशानी ख़त्म हो सकती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: