फरीदाबाद, 1 सितम्बर: बुढ़ेना गाँव में कल एक लंगूर प्रजाति के बन्दर की मौत हो गयी जिसकी वजह से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं, लोगों का कहना है कि बन्दर की मौत बुढ़ेना गाँव में सरकारी स्कूल के पास बने जानवरों के हॉस्पिटल की लापरवाही से हुई है, यह बन्दर भूमिया मंदिर पर रहता था. गाँव के लोग इसे हत्या मान रहे हैं.
आज बुढ़ेना गाँव के लोग बन्दर की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए खेड़ीपुल पुलिस थाने पहुंचे, इस मौके पर लोगों ने हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, मौके पर दीपक चौधरी (कांग्रेसी नेता), सौरव चंदीला, कृष्ण चंदीला, अन्नु चंदीला, नकुल, केशब, नीरज आदि गांव के लोग मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: