Followers

शेल्टर होम में बच्चियों के यौन शोषण के खिलाफ मिशन जागृति ने इंडिया गेट पर निकाला मौन जुलूस

mission-jagriti-protest-against-child-molestation-case-in-shelter-home

नई दिल्ली, 1 सितम्बर: फरीदाबाद की मशहूर सामाजिक संस्था मिशन जाग्रति के द्वारा दिल्ली इंडिया गेट पर आश्रय स्थानों पर होने वाले यौन शोषण  के खिलाफ मौन  जुलुश  व हस्ताक्षर  अभियान चलाया गया जिसमे मांग की गई की सभी शेल्टर  होम  की जाँच होनी चाइये.

प्रवेश मलिक ने कहा की रक्षक ही भक्षक  बन जायेंगे तो बेटियां कहाँ जाएँगी. 

इसअवसरपर उनके साथ महेश आर्य , धर्मबीर, अर्चना, प्रीती, अनुष्का, निधि, गुरनाम , साहिल नम्बरदार, विपिन शर्मा, ब्रिज किशोर, राजेश भूटिया, रितेश अरोड़ा, मुकुंद शर्मा, राजेश सिरोहिया, सतेंदर राजपूत.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: