Followers

सुबह सुबह बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दुकानदार को लूटा, CCTV कैमरे भी ले गए अपने साथ

faridabad-nit-1-market-loot-case-police-started-investigation-news

फरीदाबाद, 24 सितम्बर: फरीदाबाद के डकैत रोजाना किसी ना किसी को लूट ही लेते हैं, आज एक नंबर मार्किट में सुबह सुबह पिस्टल की नोक पर एक व्यापारी को लूट लिया गया. यह डाका एक नंबर मार्किट की एक दूकान में डाला गया, दुकानदार ने जैसे ही दूकान का शटर उठाया, बदमाशों ने उसके सिर पर पिस्टल लगा दी और उससे करीब 70 हजार रुपये कैश लूट लिया.

सूचना के अनुसार हरियाणा प्रोविजन स्टोर खुलने का बदमाश पहले ही इन्तजार कर रहे थे, आज सोमवार होने के चलने मार्केट के अधिकतर दुकाने बंद रहती है और भीड़भाड़ भी कम होती है, इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

बदमाशों ने चालाकी दिखाते हुए दुकान में लगे सभी कैमरे भी उतार लिए और अपने साथ ले गए, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और कार्यवाही शुरू हो गयी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: