फरीदाबाद, 23 सितम्बर: हार्डवेयर चौक पर हो रहे अवैध निर्माण की फरीदाबाद में जमकर चर्चा हो रही है, इसे तोड़ने गए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को सस्पेंड करने की धमकी देने वाली विधायिका की भी चर्चा हो रही है, आज इस चर्चा को सुनकर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर भी हार्डवेयर चौक पर पहुँच गए और अपनी आँखों से अवैध निर्माण को देखा.
वकील LN पाराशर निर्माणाधीन इमारत में गए, पर्दा उठाया और फरीदाबाद प्रशासन और नगर निगम को जमकर लताड़ लगाई, उन्होंने कहा कि एक तरफ तो ये लोग रोड को चौड़ा करने के लिए पेड़ काट रहे हैं और दूसरी तरफ रोड पर ही कब्जा करवा रहे हैं. अगर किसी गरीब ने यहाँ पर कब्जा किया होता तो एक मिनट में MCF वाले उसके आशियाने को तोड़ देते, उसे अपना सामान निकालने का भी मौक़ा नहीं दिया जाता लेकिन यहाँ पर बस स्टैंड के सामने ही कोई अमीर कब्जा करके निर्माण भी करता जा रहा है लेकिन नगर निगम और प्रशासन ऑंखें बंद किये बैठा है.
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है, मैं यहाँ के डीसी के खिलाफ नोटिस करवाऊंगा. मैं RTI के जरिये पता करूँगा कि यहाँ पर अवैध निर्माण कौन कर रह़ा है और किसके आदेश पर कर रहा है. देखें VIDEO में एल एल पाराशर ने प्रशासन को किस तरह से लताड़ लगाई है.
Post A Comment:
0 comments: