फरीदाबाद, 7 सितम्बर: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप चहल एवं उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी बार बार चोरी करता है और बार बार जेल जाता है, जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से चोरी करता है, क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने इस पर दर्ज सातवीं FIR में इसे जेल भेजा है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
शंकर शर्मा उर्फ गोलू, पुत्र युगल किशोर, निवासी मकान नंबर - 103, गली नंबर 1, दिपावली एंक्लेव फरीदाबाद.
पकडे गए आरोपी से बरामदगी
Passion Pro मोटरसाइकिल
पकडे गए आरोपी दर्ज FIR
1.Fir no 572 dt 30-07-18 u/s 379 ipc p.s sarai khawaja faridabad
बता दें कि पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी कई मुकदमों में गिरफ्तार हो कर जेल की हवा खा चुका है. जिसका विवरण इस प्रकार है.
1. Fir no 753 dt 08-09-17 u/s 379 ipc p.s sec 7 fbd
2. Fir no 82 dt 11-03-15 u/s 356 ipc p.s sec 31 fbd
3. Fir no 123 dt 05-03-15 u/s 356 379 ipc p.s sarai khawaja
4. Fir no 98 dt 15-02-15 u/s 356 379 ipc p.s saran
5. Fir no90 dt 01-03-15 u/s 356 379 ipc p.s old
6. Fir no 77 dt 10-02- 15 u/s 356 379 ipc p.s Mujesher
क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इन्स्पेक्टर संदीप चहल ने बताया कि आरोपी शंकर शर्मा उर्फ गोलू को दिनांक 7-9- 18 को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में उसने बताया कि वह नशा करने का आदी है. इसलियी नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल वगैरा चोरी करता करता था. आरोपी को आज उपरोक्त मुकदमों में अदालत में पेश किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: