Followers

बाटा चौक पर पहनकर चलें हेलमेट और लेकर चले कागजात, वरना बचकर निकलना मुश्किल

bata-chowk-faridabad-traffic-police-very-tight-wear-helmet-document

फरीदाबाद, 28 सितम्बर: पिछले कुछ समय से फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस काफी टाइट हो गयी है, खासकर बाटा चौक पर बिना हेलमेट और कागजात के वाहन चालों का बचकर निकलना बहुत मुश्किल है इसलिए फरीदाबाद के लोग हेलमेट पहनने की आदत डाल लें, वैसे जान की हिफाजत के लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है. यही नहीं वाहन चालाते समय जरूरी कागजात भी जरूर लेकर चलें, अगर जुगाड़ कर सकें तो इलेक्ट्रिक डॉक्यूमेंट भी लेकर चल सकते हैं.

बाता चौक पर रोजाना करीब 100 लोगों के चालान काटे जा रहे हैं, पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपट रही है, वैसे भी ट्रैफिक नियमों का सभी को पालन करना चाहिए क्योंकि इससे जाम से भी निजात मिलती है और जान की हिफाजत भी होती है.

आज पुलिस ने एक साथ तीन बुलेट का चालान काट दिया, इन्हें लेकर दौड़ रहे युवकों के पास जरूरी कागजात नहीं थे इसलिए पुलिस ने इन्हें रोक लिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: