Followers

वकील LN पाराशर ने उठाई जजों पर उंगली, गनमैनों से लिया जाता है ड्राईवर का काम, मैं करूँगा शिकायत

advocate-ln-parashar-accused-some-judges-using-gunman-as-driver

फरीदाबाद, 28 सितम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पाराशर ने कोर्ट के कई जजों पर उंगली उठा दी है, उन्होंने कुछ वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कोर्ट के कुछ जज गनमैनों से ड्राईवर का भी काम ले रहे हैं जो कानूनन गलत है और उच्च न्यायलय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.

वकील पाराशर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन भी करप्शन की श्रेणी में आता है और मैं इस बात की शिकायत माननीय हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से करूँगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वकील पाराशर ने पहले भी कोर्ट के कुछ जजों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन भी किया था. आज उन्होने गनमैनों की वीडियो रिकॉर्ड कर ली जिसमें उनसे ड्राईवर का काम लिया जा रहा है. देखें वीडियो और पाराशर का आज का बयान.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: