Followers

कंज्यूमर कोर्ट पर बरसे वकील एलएन पाराशर, लगाए बड़े आरोप

advocate-ln-parashar-accused-consumer-court-injustice-with-poor

फरीदाबाद 28 सितंबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ वकील एलएन पाराशर ने कंज्यूमर कोर्ट पर बड़े आरोप लगाए और उन्होंने इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश और राष्ट्रपति से करने योजना बनाई है.

वकील पाराशर ने कहा कि कंज्यूमर कोर्ट के अधिकारी कंपनी वालों से सांठगांठ कर लेते हैं और गरीबों के साथ नाइंसाफी करते हैं, उन्होंने एक मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एक वकील ने कंपनी के खिलाफ केस किया हुआ था 28 सितंबर को केस की सुनवाई होनी थी. कंज्यूमर कोर्ट ने वकील को बिना पक्ष रखने का मौका दिए केस को डिसमिस कर दिया.

वकील पाराशर ने यह भी बताया कि कंज्यूमर कोर्ट के मेंबर जजों की गाड़ियों के साथ अपनी गाड़ियों को पार्क करके अपनी धाक जमाते हैं और खुद को एक जज की तरह पेश करते हैं जो कानूनन गलत है. अब मैं भी जजों के बगल में अपनी गाड़ी पार्क करूंगा और देखूंगा मुझे कौन रोकता है, जब 1200 दिहाड़ी वाले कंज्यूमर कोर्ट के सदस्य जजों के साथ में अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकता. मेरी जान को भी खतरा रहता है. मैं इसकी भी शिकायत सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से करूंगा.

advocate-ln-parashar-accused-consumer-court-injustice-with-poor
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: