Followers

अब अरावली के भू माफियाओं की खैर नहीं, वकील LN पाराशर को मिले कई कब्जाखोरों के सबूत, पढ़ें

advocate-ln-parashar-mishan-aravali-worked-got-many-proof-land-grabbing

फरीदाबाद, 15 सितम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वकील एल एन पाराशर को अरावली के भू माफियाओं के खिलाफ अहम् सबूत मिल रहे हैं, आज उन्हें कुछ अवैध फार्म हाउसों के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं. उन्होंने सबूत दिखाते हुए कहा कि मैं ना तो अवैध फार्म हाउसों और निर्माणों को छोडूंगा और ना ही इन्हें बनवाने वाले अफसरों को छोडूंगा, अफसरों ने जंगल और पहाड़ को बेच खाया है, सिर्फ 2000 भू माफियाओं की वजह से 20-30 लाख लोग प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं, लोग लोग बेमौत मर रहे हैं.

वकील पाराशर ने कहा कि मैं अवैध फार्म हाउसों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पेटीशन डालूँगा, अगर कोई नागरिक अपने नाम से रिट डालना चाहता है तो मैं उसकी भी मदद करूँगा और उसका केस भी लडूंगा.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कान्त एन्क्लेव में 1992 के बाद से बने मकानों को ढहाने का आदेश दिया है, मेरी जानकारी में आया है कि वहां पर करीब 60 बंगले हैं जिसमें से 40 बंगले 1992 के बाद बने हैं और इन्हें ही तोडा जाएगा. वकील पाराशर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश करूँगा कि कान्त एन्क्लेव को पूरा ढहा दिया जाए, किसी भी मकान को ना छोड़ा जाए क्योंकि ये भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट सिस्टम की वजह से बने हैं. अगर यहाँ पर मकान बचे रहे तो फिर से लोग गलत काम शुरू कर देंगे.

उन्होंने कहा कि अरावली एरिया में एक भी फार्म हाउस नहीं रहने चाहियें, जंगल को जंगल ही रहने दिया जाए, जंगल में अगर इंसान बसने लगेंगे तो इंसान कहाँ जाएंगे, अगर पेड़ काट दिए गए तो इंसानों को ऑक्सीजन कहाँ से मिलेगी. प्रशासन अरावली से सभी निर्माण हटाकर वहाँ पर बाड़ लगाए ताकि जंगली जानवर बाहर ना निकल पाएं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: