फरीदाबाद, 14 सितम्बर: मोदी सरकार देशवासियों को साफ़-सफाई के प्रति जागरूक रखने के लिए स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है, यह अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, फरीदाबाद में भी यह अभियान जोरों से चलाया जाएगा और इसकी शुरुआत कल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एक साथ करेंगे.
कल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सुबह 9 बजे बाई पास रोड मवइ चौक पुल पर (सेक्टर 29 के सामने ) 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे.
जनता को अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का अपील की गयी है. व्हाट्सअप पर देर शाम मैसेज को शेयर किया गया है, भाजपाइयों ने कार्यक्रम की पहले से तैयारी नहीं की है, अब देखना है कि यह कार्यक्रम सफल होता है या नहीं, राजनाथ सिंह का जनता स्वागत करती है या नहीं, सिर्फ व्हाट्सअप पर सूचना दी गयी है और वो भी देर रात, जनता को पहले से सूचना नहीं दी गयी है.
Post A Comment:
0 comments: