फरीदाबाद, 15 सितम्बर: गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज फरीदाबाद पहुंचे और शहर को साफ़ सुथरा कर गए. उनके आने की खबर से नगर निगम के सफाई कर्मियों ने दिन भर खूब काम किया और अधिकतर स्थानों पर जमा कूड़े का ढेर भी हटा लिया गया, नेताओं ने भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से खूब काम कराया.
बता दें कि मोदी सरकार ने 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा घोषित किया है, सभी भाजपा नेता घूम घूम कर देशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं, इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह फरीदाबाद आये थे.
राजनाथ सिंह ने सर्वप्रथम फरीदाबाद ओल्ड की अनाज मंडी में सफाई रामारोह में भाग लिया, उसके बाद वह उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर पहुंचे और गणपति बप्पा के दर्शन किये, उसके बाद मवई पुल के पास साफ़ सफाई कार्यक्रम में भाग लेकर शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, उनके साथ फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: