फरीदाबाद, 2 अगस्त: हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से इस समय यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है फरीदाबाद में भी नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशाशन ने नदी के 100 मीटर आस-पास आने जाने वालों के लिए धारा 144 लगा रखी है लेकिन लोग तब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
बता दें कि मोहना गांव स्थित पुल से मंगलवार शाम को यमुना नदी में दो युवकों ने 100 रूपये के लिए छलांग लगा थी जिसमें कृष्ण तो बाहर आ गया जबकि राहुल का अभी तक 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कहीं अता-पता नही है. फ़िलहाल राहुल को धुन्धने के लिए गोताखोर और NDRF की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है.
इस मामले में अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ मंगलवार सुबह राहुल ने यमुना नदी में छलांग लगाकर उसे पार कर लिया था। शाम को उसका दोस्त कृष्ण भी ढाबे पर आ गया। यमुना में आ रहे सैलाब को देख गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच रहे थे। तभी गांव के ही किसी व्यक्ति ने शर्त लगा दी कि जो भी यमुना को पार कर देगा, उसे 100 रुपये दिए जाएंगे। इसी चक्कर में दोनों युवकों ने नदी में छलांग लगायी थी. लेकिन राहुल के लिए ये 100 रुपया जिन्दगी का आखरी दिन बन गया.
Post A Comment:
0 comments: