Followers

फरीदाबाद पुलिस पर भारी पड़े दबंग, 10 महीने FIR के लिए भटकती रही रेप-पीड़िता, अब पहुंची कोर्ट

rape-kidnap-victim-women-fir-not-lodged-faridabad-police-reach-court

फरीदाबाद: शहर के नए पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों को काफी दबंग पुलिस ऑफिसर माना जाता है लेकिन कुछ भ्रष्ट अफसरों की वजह से उनकी छवि को नुकसान हो रहा है, एक केस में दबंग अपराधी फरीदाबाद पुलिस पर भारी पड़े हैं, बंधक बनाकर रेप करने वाले बड़े आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने 10 महीनों में भी FIR दर्ज नहीं की. हैरान करने वाली बात ये है कि पीड़िता को तत्कालीन ACP राजेश चेची के आदेश पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने खुद दबंगों की कैद से आजाद करवाया, उन्होंने पीडिता की दयनीय हालत को देखते हुए अग्रसेन पुलिस चौकी वालों से पीडिता का मेडिकल कराने की सलाह दी लेकिन अग्रसेन चौकी वालों ने पीड़िता का मेडिकल नहीं करवाया. 

पीड़िता पिछले 10 महीनों ने न्याय के लिए चौकी-थानों, पुलिस कमिश्नर और DGP के पास भटकती रही लेकिन उसका कहना है कि आरोपी दबंग हैं और उनकी राजनीतिक पहुँच है. कोई बड़ा नेता उन्हें बचा रहा है, पुलिस दबाव में काम कर रही है और मुझे सिर्फ दौड़ाया जा रहा है.

पीडिता वर्तमान पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों से भी न्याय मांगने के लिए मिल चुकी है, उन्होंने क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 को जांच रिपोर्ट बनाने का आदेश भी दिया, क्राइम ब्रांच ने रिपोर्ट तैयार भी की और उसे पुलिस कमिश्नर भेज दिया लेकिन पीडिता जब रिपोर्ट देखने कमिश्नर ऑफिसर गयी तो वहां पर रिपोर्ट ही गायब हो गयी.

पीडिता का कहना है अब हमें फरीदाबाद पुलिस पर भरोसा नहीं है, मैं दौड़ते दौड़ते परेशान हो गयी हूँ लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला. पुलिस अफसर आरोपियों से मिल गए हैं, मुझे अब कमिश्नर साहब से मिलने नहीं दिया जाता, मुझे टॉर्चर किया जाता है, मुझे डराया धमकाया जाता है. अब हमारे केस की जांच रिपोर्ट ही गायब करा दी गयी है. अब मुझे फरीदाबाद पुलिस पर थोडा सा भी भरोसा नहीं है.

पुलिस अधिकारियों से निराश होकर पीडिता अब कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रही है, एक वकील के जरिये आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा. अब सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे क्योंकि भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: