Followers

कंचन विद्या मंदिर, सेक्टर-56 का छात्र चम्पत बना ताइक्वांडों में जिला चैम्पियन

rajiv-colony-kanchan-vidya-mandir-student-champat-tiquando-champion

फरीदाबाद, 28 अगस्त: राजीव कॉलोनी स्थित कंचन विद्या मंदिर सी० सै० स्कूल, सेक्टर-56 का छात्र चम्पत U-19 में 45 किलो भार वर्ग के ताईकमांडो में जिला चैम्पियन चैम्पियन बन गया है.

दसवीं कक्षा के छात्र चम्पत को U-19 में 45 किलो भार वर्ग के ताईकमांडो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे खेल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर स्टेट चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है. स्कूल चेयरमेन नरेश गुप्ता ने छात्र को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: