फरीदाबाद, 29 अगस्त: शहर में सरकार और नगर निगम द्वारा शुरू किया गया पॉलिथीन मुक्त अभियान फ्लॉप हो गया है क्योंकि हर जगह पॉलिथीन का इस्तेमाल फिर से शुरू हो गया है लेकिन शहर के कुछ जागरूक नागरिक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता अभी भी पॉलिथीन मुक्त अभियान चला रखे हैं. इन्हीं लोगों में से सर्व समाज स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेशलाल मौर्या भी हैं.
डा रमेशलाल मौर्या जहाँ भी किसी को पॉलिथीन का इस्तेमाल करते देखते हैं, लोगो को जागरूक करते हैं और उन्हने बैग देते है. इसके अलावा वे दोबारा पॉलिथीन ना इस्तेमाल करने की शपथ भी खिलवाते हैं, देखिये VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: