Followers

बडखल विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता पप्पी भी पहुंचे दिल्ली, अटलजी को दी श्रद्धांजलि

prem-krishan-arya-pappi-reach-delhi-tribute-atal-bihari-vajpayee-news

फरीदाबाद: अटल जी के निधन से पूरा देश दुखी है यहाँ तक कि दूसरी पार्टियों के नेता भी उनके निधन पर शोक मना रहे हैं. आज उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बडखल विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 संस्था के हरियाणा के प्रभारी भी हैं. वह अटल बिहारी से काफी प्रभावित रहे हैं. उनके निधन पर पप्पी को बहुत अधिक दुःख हुआ.

पप्पी ने कहा कि अटलजी का निधन देश के लिए एक बड़ी छति है. अटल जी इस देश की धरोहर थे। उनके निधन से एक कवि, अच्छे प्रशासक ओर बेदाग राजनैतिक युग का अंत हो गया। देश की उन्नति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी हमारे बीच नही रहे, यह पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है। वे बड़े व्यक्तित्व के धनी थे, उनका देश की उन्नति में बड़ा योगदान रहा है। उस योगदान को भुलाया नही जा सकता। उनके संबोधन ठहराव व गहराई थी, जो हर किसी पर छाप छोड़ जाती थी। वे एक बेहतरीन कवि, अच्छे प्रशासक व बेदाग छवि के नेता रहे। जब वे अपना सम्बोधन देते थे तो हर कोई उनकी वाणी के साथ बंध जाता था।

पप्पी ने कहा कि एक कुशल राजनीतिज्ञ का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्ष में होते हुए उन्हें सरकार की ओर से प्रतिनिधत्व के लिए विदेश दौरे पर भेजा गया था। 1998 में किए परमाणु परीक्षणों से उन्होंने देश को एक नई शक्ति के रूप में विश्व के सामने पेश किया था। जो कभी नही भुलाया जा सकता।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: