फरीदाबाद, 17 अगस्त: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने सराहनीय कार्य करते हुए एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो ATM मशीन को कटर मशीन से काटकर उसमें रखा कैश उड़ा लेता था. आज DCP सेंट्रल लोकेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता करके इस बात की जानकारी दी.
पकडे गए आरोपी का विवरण
अशरुदीन उर्फ़ भोंदू पुत्र रोजदार
क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने बताया कि पकडे गए 3 आरोपियों ने योजना बना कर दो दिन पहले फरीदाबाद में एटीएम की रेकी कि थी. ये लोग 23-24 जुलाई को दिल्ली से आये, ATM की रेकी की और करीब 3.30 AM पर लूट की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने एटीएम काटने के बाद करीब 15 लाख 89 हजार रुपयों को ले कर पलवल के रास्ते तावडू पहुंच गए. रास्ते में गाँव बघोला के पास एटीएम डिब्बो में रखा कैश अलग कर खाली डिब्बे रास्ते में फैक कर चलते चलते तीनो ने कैश आपस में बाट लिया।
पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को क्राइम ब्रांच-56 को सौंप दिया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि पकडे गए आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
पुलिस टीम - INSP आनंद कुमार, SI अनूप सिंह, ASI जसबीर सिंह, ASI नरेश कुमार, EHC सुमित कुमार, CT सुभाष, CT राहुल, CT मोहन श्याम, CT मनीष
Post A Comment:
0 comments: