Followers

उमेश भाटी ने भाजपा और कांग्रेस को दिया यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ का श्रेय

faridabad-yamuna-river-flood-inld-leader-umesh-bhati-attack-bjp-congress

फरीदाबाद, 1 अगस्त: हथिनी-कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद इस समय यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. फरीदाबाद में लगभग जलस्तर में रोज बढ़ोतरी हो रही है. जिससे यमुना किनारे बसे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुसीबत की इस घडी में विपक्षी नेता भाजपा को घेरने का मुद्दा ढूंढ रहे हैं और यमुना नदी के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं.

यमुना किनारे बसे लोगों की स्थिति जानने के लिया कल भाजपा से इनेलो में दलबदल करने वाले नेता उमेश भाटी नेे तिगांव विधानसभा के बाढ ग्रस्त गांवों का दौरा किया और भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया.

उमेश भाटी ने कहा कि यमुना किनारे बसे इन कालोनी वासियों की मुसीबतों का पूरा श्रेय पूर्व कांग्रेस सरकार और वर्तमान भाजपा सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी डीलरों द्वारा भाजपा व कांग्रेस के उच्च नेताओ से सांठगांठ करके इन गरीब लोगों को यहां प्लाट बेच दिये गये और प्लाट बेचते समय उन्हें कहा गया कि यहां पर सारी सुविधाएं मुहैया होगी परंतु हर वर्ष इन लोगों को बरसात के समय में बाढ़ जैसी स्थिति से जूझना पडता है और कभी कभी तो इनको सब कुछ गंवाना भी पडता है.

उमेश भाटी ने कहा कि इनेलो यह मांग करती है कि जिन लोगों ने इन कॉलोनियों को बसाया है सबसे पहले उन पर कार्यवाही हो और इन लोगों से जो भी धन इन प्लाटो के माध्यम लिये गये है इन्हें वापिस दिये जाये ताकि यह लोग कहीं और जाकर अपना आशियाना बना सके। 

इस अवसर पर गगन सिसोदिया, दीपु चौहान, वीना वशिष्ठ, सीमा श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, संजय श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, राजपाल, रिंकू, अमरेन्द्र सिंह, गुड्ड कुमार, प्रवीन अखौरी, अमर सिंन्हा और हारीफ आदि लोग मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: