Followers

तिगांव के कांवड़ियों की ट्रक पलटा, कई घायल

faridabad-tigaon-kanwad-bhakt-truck-accident-news-and-photo

फरीदाबाद: फरिदाबाद के लिए एक दुखद खबर है, तिगांव के कांवड़ियों की ट्रक हरिद्वार जाते हुए रुड़की के पास पलट गयी जिसकी वजह से ट्रक में बैठे कुछ लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि ट्रक में लगे डीजे की उंचाई थोडा अधिक होने से ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और रोड पर एकाएक पलट गयी. करीब दो तीन लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें से एक गंभीर है, अन्य लोगों को छोटी मोटी खरोच आयी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की सूचना का इन्तजार है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: